January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sukma : मोटर साइकल से नक्सली मांद मे घुसे एस.पी.ध्रुव, जगरगुंडा, कमारगुडा कैम्प का भी किया निरीक्षण, ऐसा रहा दो दिवसीय दौरा

1 min read
Spread the love

 

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –

सुकमा । सुकमा एसपी केएल ध्रुव अपने दो दिन के दौरे मे जगरगुंडा, दोरनापाल से एसपी ध्रुव मोटरसाइकल पे चिंतागुफा, बुरक़ापाल, चिंतलनार, नरसापुरम कैम्प का निरीक्षण करते हुए जगरगुंडा पहुँचे। एसपी केएल ध्रुव ने चिंतागुफा के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। वही, ठेकेदार को जल्द निर्माण पुरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने सभी कैंपों मे रुकके जवानों का मनोबल बढ़ाया।

नवीन कैम्प का निरीक्षण:

जगरगुंडा से मोटरसाइकल पर सवार होकर एसपी नवीन कैम्प कमारगुडा पहुंचे, जहाँ सीआरपीएफ़ अधिकारियों से चर्चा किया। इस दौरान दंतेवाड़ा डीएसपी आप्स भूपत, जगरगुंडा थाना प्रभारी अशोक यादव, एसआई आसीस कंसारि, समाजसेवी एवं नक्सलविरोधी विचारक फ़ारूख अली मौजूद रहे।

ग्रामीणों से एसपी ध्रुव ने की चर्चा, लोगों की सुनी समस्याएँ:

जगरगुंडा मे सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने लोगों से चर्चा की एवं उनकी समस्यायें जानी। साथ ही दोरनापाल से जगरगुंडा कमारगुडा होते हुए दंतेवाड़ा तरफ़ सड़क निर्माण जल्द पूरा करवाने एवं जल्द नक्सल समस्या ख़त्म करने की बात कही।

पैसा उगाही करना लोगों को मारना सड़क काटना स्कूल अस्पताल भवन तोड़ना ही एक मात्र मक़सद है नक्सलियों का : फ़ारूख अली

एसपी केएल ध्रुव के साथ जगरगुंडा पहुँचे समाज सेवी एवं नक्सलविरोधी फ़ारूख अली ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा जगरगुंडा सबसे सुंदर नगर एवं बिज़नेस सेंटर था। मगर नक्सलियों ने इसे तबाह कर दिया। नक्सलियों का मक़सद पैसा उगाही करना और विकास से लोगों को दूर रखना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व मे सरकार जनता तक विकास पहुँचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *