January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sukma News | अधेड़ चाचा पर भतीजे ने किया धारदार बण्डे से वार, दर्दनाक मौत, 24 घण्टे के अंदर..

1 min read
Spread the love

 

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –

सुकमा | कलयुगी भतीजे ने धारदार बण्डे से अपने चाचा की हत्या कर दी| दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था| यह विवाद इतना बढ़ा की अधेड़ को अपनी जान गवानी पड़ी|

बता दे कि यह पूरा मामला, तोंगपाल अंतर्गत ग्राम लिटीरास का है, जहाँ भतीजे ने धारदार बण्डे से प्राणघातक वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी| मृतक के पुत्र ने मामले की सुचना पुलिस में दी| पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| वही, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की| 24 घण्टे के अंदर आरोपी रमेश नाग को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया|

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप, सउनि मानिकपुरी प्र.आर. आसमन मांझी, दयासागर भोई, आर. शिशुपाल उसेण्डी, आर. भास्कर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *