Sukma | मिशन नक्सल क्लीन अभियान शुरू, अंतर राज्य पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक संपन्न, नक्सलियों की घेराबंदी की तैयारी
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । बस्तर आईजी सुंदरराज, एसपी के एल ध्रुव के दिशा निर्देश पर 28 नवम्बर 2020 को थाना कोंटा परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा (IPS) के अध्यक्षता में अंतर राज्यीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण एवं फील्ड ऑफिसर उपस्थित रहे।
ये रहे प्रमुख मुद्दे :-
1. अंतर राज्य पुलिस बल में आपसी समन्वय और सूचनाओं का आदान प्रदान
2.सीमावर्ती थानों में आपसी समन्वय एवं तालमेल बिठाकर नक्सलियों की सूचना संकलन एवं कोरियर सर्विसेस को ब्लॉक करना
3.सीमावर्ती क्षेत्रों के इलाकों को पूर्ण रूप से नक्सलमुक्त करना।
इस मीटिंग में ओएसडी भद्राचलम तिरुपति, डीएसपी चिंतरू,
नक्सल आप्स डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी कोंटा कृष्ण पटेल, मरईगुड़ा SDOP पंकज पटेल, तोंगपाल एसडीओपी अनुराग झा, थाना प्रभारी कोंटा शिवानंद सिंह, मरईगुड़ा चिंतरू, चेरला, भद्राचलम के अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।