Sukma | मंत्री श्री लखमा ने बीपीएल हितग्राहियों को प्रदाय किए बकरे
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा | उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा बकरी पालन योजना अन्तर्गत ग्राम केरलापाल, पटेलपारा, मांझीपारा,मोटगुड़ा, गोलाबेकूर,चिकपाल, रामाराम तथा कुड़केल के 15 बीपीएल हितग्राहियों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के उद्येश्य से बकरी प्रदाय किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को बकरी के भरण पोषण हेतु 01 क्विंटल चारा भी वितरित किया गया। प्रति हितग्राही 05 बकरियां एवं 01 नर बकरा प्रदाय किया गया। उन्होंने कहा कि बकरी पालन से नस्लसुधार, वृद्धि दर, दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि से बीपीएल परिवारों की आर्थिक स्थिति मे सुधार करने में निश्चित सहायता मिलेगी। उन्होंने जिले के बीपीएल परिवारों को बकरी पालन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी के एल ध्रुव एवं उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ एस जहीरूद्दीन उपस्थित थे।