Sukma | नागल गुंडा पंचायत में ग्राम वासियों एवं पंच द्वारा मितानिनो एवं प्रशिक्षक को सम्मान दिवस के उपलक्ष में संबोधित करते हुए दी गई नई पहचान

Spread the love

 

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –

सुकमा । आज मितानिन सम्मान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोविड-19 का पालन करते हुए यह कार्यक्रम रखा गया है।।आज जिले भर में मनाए मितानिन सम्मान दिवस आज मितानिन फुलवारी समन्वय का फूलमाले से किया गया। सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के मार्गदर्शन पर 23/11 /2002 को मितानिन का चालू की थी और उसके बाद से हर साल 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस मनाया जाता है। हमने जानना चाहा जिला समन्वय देवली सिन्हा से तो कहा कि जिले भर में हम लोग इसी उत्साह से मितानिन सम्मान दिवस मनाते हैं। प्रति वर्ष स्वस्थ फुलवारी स्वस्थ समन्वय नत्थू ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया है। ग्राम के सचिव गिरीश कुमार एवं सरपंच माडवी गंगा, जनपद उपाध्यक्ष माडवी देवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हबीबुन निशा, मंगी, भीमे, व समन्वय तब्बू, जानकी, नर्स कमला, ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *