November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

SUKMA IED BLAST | असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद, 9 का इलाज जारी, कोबरा बटालियन पर नक्सलियों ने किया आईडी से हमला

1 min read
Spread the love

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –

सुकमा । जिले में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं, जबकि 9 CRPF जवानों के जख्मी होने की खबर मिली है।

बताया जा रहा है कि ये सभी जवान रात 08:30 बजे के करीब ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से छह किलोमीटर दूर एक स्थान पर जवान नक्सलियों के निशाने पर आ गए।

घायल सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं। बस्तर आईजी ने बताया कि रात में करीब 08.30 बजे की घटना है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है और 9 का इलाज जारी है।

बता दे कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है, जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है।

दरअसल, शनिवार को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान देर रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं। वहीं कुछ के आईईडी की चपेट में आने की सूचना है।

घायल जवानों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये।

इस विस्फोट में 9 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायल जवानों के रेस्क्यू के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *