Sukma Breaking | जन-अदालत लगाकर नक्सलियों ने की दो युवकों की बेरहमी से हत्या, वारदात से गांव में सन्नाटा
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। गांव में ही जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने दो युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 17 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों के खिलाफ नक्सलियों ने मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। वहीं, जन-अदालत लगाकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद किस्टाराम एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी करते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस को आज दो युवकों के हत्या के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट को बरामद किया है। इस वारदात के बाद गांवों में सन्नाटा पसर गया है।