Sukma Big News | कर्मचारी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, Video वायरल, कलेक्टर ने किया तत्काल निलंबित

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा | सहायक आयुक्त कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 पद पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा किसी मामले में रिश्वत मांगते हुये एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, इस वीडियो के वायरल होते ही सुकमा कलेक्टर विनित नंदनवार से दोषी कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आयुक्त कार्यालय मे पदस्थ रेवेन्द्र देवांगन द्वारा किसी कार्य के एवज में रूपयों की मांग की जा रही थी। इससे जुडा एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही जिला कलेक्टर नंदनवार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दे दिया है। निलंबन अवधि में रेवेन्द्र देवांगन का कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा निर्धारित किया गया। जबकि रेवेन्द्र को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह की पा