Sukma | मुफ्तिधाम में असुविधा का आलम, नगर पालिका सीएमओ को सौंपा गया ज्ञापन
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा | बाजार पारा के स्थित शबरी नदी के तट पर मुफ्तिधाम है लेकिन आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है| कई वर्षों से सभी वर्ग, समुदाय और समाज के लोग दाह संस्कार के लिए इसी मुफ्तिधाम में आते हैं|बारिश के समय बाढ़ का पानी भी आ जाता है| लेकिन उसके पश्चात् भी कोई उचित साफ -सफाई नहीं होती| पुरी तरह मुफ्तिधाम जंगल झाड़ी से ढक गया है, जिससे आस-पास काफी गंदगी पसरा हुआ है। इस मुफ्तिधाम में स्टेट लाईट, सी.सी.सड़क, पीने के लिए बोरिंग, बैठक व्यवस्था, दाह संस्कार कक्ष में साफ सफाई नहीं है, जिससे काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
मामले में ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने बताया कि पिछले वर्ष कई बार मौखिक में भी नगरपालिका को अवगत कराया, किन्तु कोई कारवाई नहीं हुई। वही, नगर पालिका परिषद सुकमा के सीएमओ कोर्राम को मुफ्तिधाम के विषय में पुरी जानकारी दी है और ज्ञापन सौंपा है| जिले के नव पदस्थ कलेक्टर से निवेदन है कि इस पर संज्ञान लेकर तत्पर कारवाई करें।