Sukma | प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, इस मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पंचायत सचिव संघ जिला सुकमा द्वारा किया गया। यह धरना प्रदर्शन पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के जिलों में किया जा रहा हैं।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान सचिव संघ जिला सुकमा के अध्यक्ष गिरीश कश्यप, उपाध्यक्ष पदमा राव कर्मा, लोकनाथ कश्यप, सचिव जितेंद्र राव, संघ प्रमुख सलाहकार एवं जिले के सभी सचिव साथी उपस्थित थे।
वही, सचिव संघ द्वारा सुकमा कलेक्टर को संघ की प्रमुख मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही प्रदेश के माननीय 46 विधायकों का समर्थन पत्र भी दिया गया।