Sucide | श्री कृष्ण से मिलना चाहती थी महिला, छठवें माले से कूदकर दी अपनी जान, फरवरी में आई वृंदावन धाम …

डेस्क । उत्तरप्रदेश के मथुरा में रूसी महिला ने अपने अपार्टमेंट के छठवें माले से कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने जब इसके पीछे के कारण का पता लगाया तो महिला के दोस्त ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण से मिलने की चाह में महिला ने अपनी जान दे दी। इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और एलआईयू की टीम भी पहुंच गयीं हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम तात्याना मिलोव्सकाया है, महिला की उम्र 40 साल थी। तात्याना 2020 के फरवरी में वृंदावन धाम आई और यहां की रशियन बिल्डिंग में रहकर कृष्ण भक्ति करने लगीं। तात्याना वृंदावन के एक अपार्टमेंट में रह रही थी, जिसे रूसी भवन के रूप में जाना जाता है, उसी के छठवें माले से कूदकर विदेशी महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में जब पुलिस जुटी तो महिला के दोस्त ने बताया कि महिला भगवान श्री कृष्ण से मिलने की बाते करती थीं, जिसके चलते वो परेशान रहने लगी थी।