January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sucide | शूटर Konica Layak की रहस्यमयी मौत, शादी की चल रहीं थीं तैयारी..Sonu Sood ने भेजी थी ढाई लाख की जर्मन राइफल

1 min read
Spread the love

 

नेशनल डेस्क। झारखंड से दुखद खबर सामने आई है, जहां नेशनल शूटर कोनिका लायक की संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई। कनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद तक हैं। लेकिन उनकी रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई लोग स्तब्ध हैं। यह हादसा है या साजिश इसका पता नहीं चल सका है।

जानिए कैसे एक्टर सोनू सूद ने कोनिका को गिफ्ट में भेजी थी ढाई लाख की जर्मन राइफल…

दरअसल, शूटर काेनिका लायक (26) की बुधवार संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह हत्या है या फिर उसने खुदकुशी की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं  पूर्व कोच पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पिता ने कहा-बेटी की तबीयत खराब का बोलकर पुलिस ने कॉल कर बुलाया था। शूटर कोनिका लायक वर्तमान में कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। 3 दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में अपनी बेटी से मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं। मां का कहना है कि वह बेहद खुश थी, उसे किसी प्रकार कोई परेशानी या टेंशन नहीं थी।

बता दें कि कनिका को राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। लेकिन जब कोनिका खुद की राइफल मिली तो वह बेहद  खुशी थीं। इसलिए तो वो कोलकाता की शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं।

कनिका तब चर्चा में आई थीं जब उनकी मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आए थे। इसी साल जून के महीने में कनिका का चयन अंतरराष्ट्रीय लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ था। लेकिन राइफल के अभाव में जब वह शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पा रही थी। यह जानकारी जैसे ही सोनू सूद को पता लगी तो उन्होंने कोनिका को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी थी।

सोनू सूद ने राइफल देने का वादा करने के साथ कनिका से कहा था कि ‘में आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। आपकी rifle आप तक पहुंच जाएगी। इसका जवाब देते हुए कनिका ने कहा-सर मेरी बंदूक़ आ गई। मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो…

दुखद बात यह है कि शूटर कोनिका की इसी साल शादी तय हो हो चुकी थी। अगले साल यानि 2022 फरवरी में उनकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। खुद  कनिका भी अपने लिए  खरीददारी कर चुकी थीं। लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गईं।

वहीं इस मामले में पुलिस को पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। पुलिस कोच से भी पूछताछ कर रही है। वहीं कोनिका जब अक्टूबर में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी तो शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसी विवाद के चलते तो शूटर ने आत्महत्या नहीं कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *