January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sucide In CG | जंगल में मिली युवक-युवती की लाश, दोनों रिश्ते में जीजा-साली, चौकाने वाली अवस्था में मिला शव

1 min read
Spread the love

Dead body of young man and woman found in the forest, brother-in-law and sister-in-law in both the relationship, dead body found in shocking condition

गरियाबंद। जंगल में युवक-युवती की लाश मिली है। दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं। हालांकि जिस हालात में दोनों के शव मिले हैं, वो काफी ज्यादा चौकाने वाले हैं। एक ही जंगल में दोनों का शव अलग-अलग जगहों पर मिला है। पुलिस अब अलग अलग एंगल से जांच कर मौत की वजह तलाशने में जुटी है।

युवती का नाम टाकेश्वरी है, जबकि युवक का नाम नूनकराम है। दोनों का शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक की लाश बेहराबुड़ा के जंगल में मिली है, जबकि टाकेश्वरी की लाश गंजई के जंगल में पेड़ से लटकी मिली है। टाकेश्वरी की शादी फाइनल हो गयी थी और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी। मृतक नूनकराम मगरलोड के सोगा गांव का रहने वाला है।

युवती 19 मार्च से ही घर से गायब थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। वहीं नूनकराम के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो अपने ससुराल में हरदी में ही रहता था। गायब होने के पहले दोनों को एक साथ देखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *