November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | महाविद्यालय में नवीन संकाय शुरू करने की मांग को लेकर एनएच पर धरना देंगे विद्यार्थी

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल के स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय में एम.एस.सी प्राणीशास्त्र व एम.ए हिंदी साहित्य विषय की नवीन संकाय के संचालन हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा मंत्री एवं बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर नवीन संकाय का संचालन शुरू करने का निवेदन किया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों की मांग पर कोई सकारात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे नाराज छात्र छात्राओं ने अब धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को आवेदन देकर छात्रहित की मांगों को पूरा नहीं करने के कारण आगामी 22 अगस्त को नगर के आईटीआई चौक के समीप एनएच 30 पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

इस सम्बंध में जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दो विषयों पर नवीन संकाय शुरू करने की मांग की गई है जो कि पूर्णतः जायज है। लेकिन शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार करने के बाद भी सरकार इनकी मांगों पर केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन कोई आदेश जारी नहीं हुआ, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। विद्यार्थियों द्वारा आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका हम पूर्णतः समर्थन करते हैं।

स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय की छात्रा शिवानी कोर्राम ने कहा महाविद्यालय में पीजी की सुविधा न होने के कारण केशकाल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कांकेर व कोंडागांव के महाविद्यालय जाना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से काफी परेशानी होती है। लगातार निवेदन करने के बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है इसलिए हम धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि धरना देने से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण होगा और हमारी मांगे भी पूरी होंगी। इस दौरान जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल, तुषार पटेल, मेघेन्द्र साहू, अजय वट्टी, अजय पटेल, भोगेश्वर नाग, रितेश सोनी, पंकज साहू, काजल जायसवाल, भावना बघेल, अंकिता बैध, जयमाला सरकार एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *