रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति को दूर करने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया लगातार 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है। पिछले दिनों विधानसभा घेराव कार्यक्रम एवं जेल भरो आंदोलन कर चुके हैं, जिसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसको लेकर सभी 10,9000 सहायक शिक्षकों में आक्रोश है। धरना स्थल में हर रोज अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के समक्ष आवाज बुलंद कर रहे हैं।
बता दें कि शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति दूर करने के लिए आंदोलन में बैठे हैं। साथ ही स्वच्छता सत्याग्रह अभियान के अंतर्गत रायपुर शहर के कुछ चौराहों में झाडू लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को बुलंद करने सभी प्रांतीय टीम के पदाधिकारी भाग लेंगे।
हालांकि सभी शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम यहीं डटे रहेंगे और अपनी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर कराकर ही धरना स्थल से जाएंगे।