Stock Market Opening | कमजोरी के साथ खुला शुक्रवार को शेयर बाजार, जानिये बिजनेस बाजार का हाल !
1 min readThe stock market opened on Friday with weakness, know the condition of the business market!
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज फिर गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और ग्लोबल संकेतों के कमजोर होने के चलते भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट बड़ी कमजोरी के साथ बना हुआ है और एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट है। हैंगसेंग 4 फीसदी टूटा है। अमेरिकी बाजार भी जोरदार गिरावट के साथ कल बंद हुए थे।
कैसा खुला है आज बाजार –
आज के कारोबार में सेंसेक्स 773.94 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,928.29 पर खुला है और 55,000 के अहम स्तर को इसने तोड़ दिया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 267.10 अंक यानी 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 16,415.55 पर जाकर खुला है। शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी ने 16400 का स्तर तोड़ दिया है।
निफ्टी में कैसा दिख रहा कारोबार –
निफ्टी में आज 50 में से 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाजार में चौतरफा लाल निशान छाया हुआ है. बाजार में मंदड़िए हावी हैं और बैंकिंग शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट है. बैंक निफ्टी 637.35 अंक यानी 1.81 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 34595 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल –
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और आईटी, बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. रियलटी शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही और आईटी शेयर 2.44 फीसदी टूटे हैं. मेटल शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी में आज के गिरने वाले शेयर्स –
टाटा मोटर्स 4.01 फीसदी और एचसीएल टेक 3.87 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं. विप्रो 3.29 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है और यूपीएल 3.19 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. बजाज फिनसर्व 3.16 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.