November 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Stock Market Opening | बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद लाल से हरा हुआ निशान, जानिए आज चढ़ने और गिरने वाले शेयर

1 min read
Spread the love

A few minutes after the market opens, the mark turns from red to green, know today’s rising and falling shares

डेस्क। शेयर बाजार में आज गिरावट पर खुलने के बाद तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार लाल निशान में खुलने के बाद तुरंत ओपनिंग मिनट में ही हरे निशान में आ गया है. सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी दायरे में ट्रेडिंग देखी जा रही है.

कैसे खुला आज बाजार –

एनएसई का निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ 16248.90 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 0.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 161.36 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 54309.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

सुबह 9.17 पर बाजार का हाल –

इस समय पर सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ चुके हैं और बीएसई का सेंसेक्स 89.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 54,560.52 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 16,332.80 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी का हाल –

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 19 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी हरे निशान में आ गया है और 37.20 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 34312 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

चढ़ने और गिरने वाले शेयर –

आज के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 1.88 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी और एचयूएल 1.70 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. आयशर मोटर्स 1.61 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.42 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं.

आज के गिरने वाले शेयर्स –

ओएनजीसी में 4.64 फीसदी और टाटा स्टील में 2.28 फीसदी गिरावट है. हिंडाल्को 2.22 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.96 फीसदी गिरे हैं. कोल इंडिया भी 1.96 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *