January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Stock Market Closing | इन्वेस्टर्स का 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान, सोमवार को गिरावट के साथ बंद बाजार

1 min read
Spread the love

Investors’ loss of more than 4 lakh crores, market closed with decline on Monday

डेस्क। शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इनवेस्टर्स को आज लगभग 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. FPI में आई बिकवाली और फेड रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की वजह से गिरावट देखने को मिली है.

कितना फिसला सेंसेक्स-निफ्टी?

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 फीसदी फिसलकर 54,470.67 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 101.20 अंक यानी 0.62 फीसदी लुढ़क कर 16,310.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

रिलायंस के शेयर्स 4 फीसदी फिसले

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 14 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 16 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद रिलायंस 3.97 फीसदी फिसलकर टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, एचयूएल, आईटीसी, ICICI Bank, एक्सिस बैंक, टाइटन, एलटी और विप्रो समेत कई शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है.

हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स 

इसके अलावा आज का टॉप गेनर स्टॉक पॉवर ग्रिड रहा है. पॉवर ग्रिड के शेयर्स 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 246 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा एचसीएल टेक, इंफोसिस, मारुति, बजाज फिनसर्व, HDFC, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा केमिकल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, सन फार्मा, HDFC Bank, भारती एयरटेल समेत कई शेयर्स में अच्छी खरीदारी रही है. ये सभी शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स में रही बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज बिकावाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सिर्फ निफ्टी आईटी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी में गिरावट देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *