कोरोना संक्रमण रोकने राज्य वक्फबोर्ड की अपील
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिज्वी ने शहर के मुफ्तियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए बैठक की। जिसमें मस्जिदों में नमाज में कम संख्या में लोगों के इकट्ठा होने का निर्णय शरीयत और हदीस के हवाले से संक्रमण की रोकथाम के लिए लिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की अपील
बिना जरुरी काम घर से न निकलने और घर पर नमाज अदा कर सहयोग करें। मस्जिदों, कब्रस्तानों और मजारों पर भीड़ इकट्ठा न करें। आसपास सफाई रखकर शासन द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करें।
स्थिति सामान्य होने तक सतर्कता
स्थिति सामान्य होने तक मस्जिदों में हौज खाली करने, लाउडस्पीकर पर अजान न देने, बच्चों व बुजुर्गों के आने पर प्रतिबंध और उसके पालन हेतु समस्त कमेटियों जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को वक्फ बोर्ड ने पत्र जारी किया है।