शबे बरात में घर पर नमाज अदा करने राज्य वक्फ बोर्ड का निर्देश
1 min readरायपुर। कोविड19 संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज्वी ने लॉक डाउन के शुरुआत से ही सभी मस्जिद, दरगाह व कब्रस्तान कमेटियों को भीड़ इकट्ठा न करने के निर्देश देकर। संक्रमण की रोकथाम के उपाय बताए थे। वक्फ बोर्ड ने लोगों से भी घर में नमाज अदायगी और सुरक्षा निर्देशों के सख्ती से पालन की अपील की है। राज्य की समस्त मुस्लिम कमेटियां वक्फ बोर्ड के निर्देशों का पालन कर रही है।
शबे बरात पर घरों में पढ़े नमाज
कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज्वी ने सभी मस्जिद, दरगाह व कब्रस्तान कमेटियों को शबे बरात के मौकों पर भीड़ इकट्ठा न करने का निर्देश जारी किया है। नागरिकों से शबे बरात के दिन भी घर पर ही नमाज पढ़ने और सुरक्षा निर्देशों के पालन की अपील की है। सलाम रिज्वी नागरिकों से लगातार विभिन्न माध्यमों से निर्देशों के पालन और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील कर रहे हैं।