State Foundation Day | 23वें राज्य स्थापना दिवस की छत्तीसगढ़वासियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
1 min readChief Minister congratulated the people of Chhattisgarh on 23rd State Foundation Day
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को 23वें राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि “छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को साकार करने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं।”
हिमाचल दौरे से सोमवार रात लौटने के बाद सीएम ने कहा कि ” छत्तीसगढ़ अब नौजवान हो गया है। 22 साल में अब जाकर पिछले 3 से 4 साल में रोजगार शिक्षा संस्कृति की दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का शुभारंभ –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यस्थापना दिवस 1 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण –
सीएम शाम को कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शाम 6.10 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।