केशकाल | ब्राह्मणपारा में शुरू हुई श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, भक्तिमय हुआ नगर का वातावरण
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के ब्राह्मणपारा में धर्मेंद्र ठाकुर एवं परिवार द्वारा बुधवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथावाचक पं. कमलेश कुमार गौतम शास्त्री जी महाराज (जबलपुर वाले) के श्रीमुख से अमृतरूपी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नगरवासी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर धर्म रस का पान कर रहे हैं।
मंगलवार दिनांक 25 अक्टूबर से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत प्रथम दिवस नगर की महिलाओं व बालिकाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। ततपश्चात कथा स्थल पर देव स्थापना व पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में द्वितीय दिवस परीक्षित कथा, तृतीय दिवस सृष्टिवर्णन बालकध्रुव की कथा, चतुर्थ दिवस महाराज भरत चरित्र, भक्त प्रह्लाद की कथा, पंचम दिवस समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीकृष्ण कथा, षष्टम दिवस नंदन महोत्सव, बाललीला, पौगंडलीला, गौचरण रासलीला, सप्तम दिवस मथुरागमन, कंसवध, सन्ध्या बेला में रुक्मिणी विवाहोत्सव कथा, अष्टम दिवस सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा, उपसंहार वर्णन, तुलसी पूजा, पुराणदान एवं चढ़ौती के पश्चात नगर भ्रमण एवं अंतिम व नवम दिवस गीतापाठ, सहस्त्र धारा स्नान, सम्पूर्ण आहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है।