January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Spicejet Emergency Landing | 5000 फीट से गुजरते हुए स्पाइसजेट केबिन में अचानक भरा धुंआ, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

1 min read
Spread the love

Spicejet cabin suddenly filled with smoke while passing 5000 feet, the plane made emergency landing

नई दिल्ली। दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का बड़ा हादसा टल गया है। 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में अचानक से धुआं ही धुआं फैल गया, जिसे देखते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

स्पाइसजेट के दिल्ली-जबलपुर (SG-2962) विमान में 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बची। सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बता दें कि विमान में इतना धुआं था कि लोग हाथों से पंखा झुलाते दिखे।

लोगों को सांस लेने में भी आई दिक्कत –

बता दें कि विमान के कैबिन में इतना धुआं हो गया था कि लोगों को वहां सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी। लोग धुआं हटाने के लिए हाथ से पंखी झुलाते दिखे। दिल्ली से जबलपुर जा रहे एक यात्री सौरभ छाबड़ा ने एएनआई को बताया, “फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान में दहशत की स्थिति थी क्योंकि यात्रियों को अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही थी।”

दूसरे विमान से भेजा गया जबलपुर –

जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट ने सुबह 6.15 बजे उड़ान भरी थी। इसमें अचानक से धुआं फैलते देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को इसके बाद दूसरे विमान से जबलपुर भेज दिया गया है।

पिछले महीने भी टला था बड़ा हादसा –

इससे पहले पिछले महीने 19 जून को भी स्पाइसजेट के पटना से दिल्ली जा रहे विमान में आग लग गई थी। विमान के इंजन में खराबी के चलते लगी आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। उस दौरान विमान में 185 यात्री सवार थे। हालांकि विमान कंपनी ने कहा था कि उड़ान के दौरान एक पक्षी टकराने के चलते यह हादसा हुआ था।

…निकलने लगी थी आग की लपटें –

बता दें कि पटना से दिल्ली जाने वाले इस विमान में उड़ान भरते ही आग की लपटे दिखाई देने लगी थीं। विमान में सवार लोगों ने ही आग की सूचना कैबिन क्रू को दी थी। आग देखते ही लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया था जिसके बाद विमान के पायलट को गड़बड़ी की सूचना मिली और उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांग विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *