January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sonia Gandhi Mother Death | नही रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो …

1 min read
Spread the love

Sonia Gandhi Mother Death | Congress President Sonia Gandhi’s mother Paola Maino is no more

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त को इटली में उनके आवास पर निधन हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पाओला को मंगलवार 31 अगस्त को अंतिम विदाई दी गई.

24 अगस्त को कांग्रेस ने बयान जारी कर बताया था कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ विदेश जाएंगी. बयान में कहा गया था कि नई दिल्ली लौटने से पहले सोनिया अपनी बीमार मां को भी देखने जाएंगी. तीनों ही नेता इस समय विदेश में ही हैं.

पीएम मोदी ने भी व्यक्त की संवेदना –

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी की मां पाओला मायनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है.’’

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और आत्मा को शांति प्रदान करे.’’

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की मां के निधन पर गहरा दुख प्रकट करता हूं. ईश्वर कांग्रेस अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *