January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Smuggler Arrested In CG | 87 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त, अवैध कारोबार में लगाम लगाने पुलिस की कार्यवाही

1 min read
Spread the love

Police seized 87 kg of ganja, police action to rein in illegal business

धमतरी। जिले में अवैध गांजे, शराब और कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर 87 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

बता दें कि धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों में निर्देश दिए हैं। निर्देश को ध्यान में रखते हुए सभी थाने ने अपने मुखबिर को एक्टिव कर दिया। इसी दौरान रूद्री पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कर में गांजे की तस्करी की जा रही है।

जानकारी के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने नाकेबंदी कर कार को रोककर जांच की। जांच के दौरान कार से 87 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजे की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में ध्रुव सिंह निवासी मुरैना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांजा तस्करी में इस्तेमाल करने वाली कार को भी जब्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *