शिवराज सिंह ने ली चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक 13 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
शिवराज सिंह ने 6 मिनट के छोटे से समारोह में शपथ लेकर कहा कोरोना से निपटना पहली प्राथमिकता बाकी सब काम होते रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई।
शिवराज के सामने चुनौतियां
पहली चुनौती शिवराज सिंह को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। जिसमें वह आसानी से पास हो सकते हैं। इसके बाद 6 महीनों के अंदर 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कम से कम 9 सीटों पर जीत शिवराज सिंह को सत्ता पर कायम रखेगी।