January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Shameful | छत्तीसगढ़ में शर्मनाक मामला, दो ट्रको के बीच भिड़ंत, चालको को बचाना छोड़ ट्रक लूटने में लग गए लोग

1 min read
Spread the love

Shameful case in Chhattisgarh, collision between two trucks, people started robbing the truck leaving the drivers to save

बेमेतरा। रायपुर-कवर्धा नेशनल हाइवे से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं, यहां 2 ट्रको के बीच हुए भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के चालक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए ट्रक में जहां चालक अंदर ही फंसा रहा, वही ग्रामीण घायल चालको की मदद करने के बजाये सड़क पर बिखरे प्याज को लूटने में व्यस्त नजर आये। घटना की जानकरी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला।

मानवता को शर्मसार करने वाला ये पूरा वाक्या बेमेतरा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि कर्वधा से प्याज लोड कर ट्रक रायपुर के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। बेमेतरा-कर्वधा मार्ग पर स्थित गुनरबोड़ गांव के समीप दो ट्रकों के बीच हुए इस जबरदस्त भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये, वही दोनों ट्रको के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर इस सड़क हादसे के बाद ट्रक में लोड प्याज सड़क पर बिखर गया, जिसे देख ग्रामीणों के बीच प्याज लूटने की होड़ लग गयी।

मौके पर ट्रक की केबिन में फंसे चालक की मदद की जगह ग्रामीणों की भीड़ ट्रक के प्याज को लूटने में जुट गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत कार्य प्रारंभ किया जा सका। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने केबिन को काटकर दोनों ट्रक चालको का शव वाहन से बाहर निकाला। बेमेतरा कोतवाली टीआई प्रेम प्रकाश अवधिया ने बताया कि दुर्घटना में दोनों चालको की मौत हो गई हैं। लाश केबिन में फंसे होने के कारण काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका हैं। मृतको की अभी पहचान नही हो सकी हैं। पुलिस ने इस दुर्घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *