January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

SEX RACKET | न्यायधानी में जिस्मफरोशी, 5 युवतियों समेत 7 गिरफ्तार, अन्य राज्यों की कॉलगर्ल्स भी शामिल, बड़ा HIGH PROFILE है मामला

1 min read
Spread the love

 

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बड़े जिस्मफरोशी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त होने के आरोप में 5 युवतियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार हुई युवतियों में दिल्ली, मध्यप्रदेश, कलकत्ता व उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्य के कॉलगर्ल्स शामिल हैं।

देह व्यापार में संलिप्त युवक और युवतियों के पास से 11 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड 6 नग, पेनकार्ड और आधार कार्ड 6-6 नग, कडोम 25 नग, उत्तेजना पूर्ति के लिए दवाई और नगदी 26 हजार 150 रुपए जब्त किया गया है। इसके साथ ही सरगना अन्य राज्यों से जिन वाहनों के जरिए ग्राहकों को लाता था, उन वाहनों को भी बरामद कर लिया गया है। ग्राहकों से लड़कियां उपलब्ध कराने के लिए सरगना उनसे 3 हजार रुपए प्रति घंटा चार्ज लेता था।

एसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि महर्षि रोड़ स्थित एक मकान को किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जहां दूसरे राज्यों से लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता है। सूचना मिलते ही बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी ओपी शर्मा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आरएन यादव के नेतृत्व में घर में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। पकडे जाने के बाद इन्ही से मिली जानकारी के अनुसार इनका सरगना पवन पंजनाना मध्यप्रदेश के ग्वालियर और अमित चंद्रा औरंगाबाद का रहने वाला है। ये दोनों अलग-अलग राज्य दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के युवतियों को लाकर भारी रकम देकर उनसे देह व्यापार करवाते थे। इस प्रकार सेक्स रैकेट का संचालन किसी एक जगह पर नहीं बल्कि अंतरराज्यीय नेटवर्क बनाकर किया जाता रहा है। सरगना के पकड़े जाने के बाद और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *