SCHOOL COLLEGE OPEN | 1 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो रहें है स्कूल कॉलेज, बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा प्लानिंग…!
1 min read
बेंगलुरु । देशभर में NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने कॉलेजों को खोलने की घोषणा कर दी है। बुधवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी, लेकिन ऑफलाइन क्लास अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार का शिक्षा विभाग केंद्र सरकार से ऑफ़लाइन कक्षाओं के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार द्वारा अक्टूबर में कैसे ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी भी प्लानिंग की जा रही है।