School Admission In CG | स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के एडमिशन का इंतजार खत्म, इस तारीख से करें ऑनलाइन व ऑफ़लाइन आवेदन

The wait for admission of Swami Atmanand Schools is over, apply online and offline from this date
रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के विद्यालयों के एडमिशन के लिए आदेश जारी हो गया है। इच्छुक पालक पांच से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटित की जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में एक मई से पाँच मई तक सीट आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गई है। वहीं चयनित छात्रों के लिए प्रवेश के लिए आवश्यक कार्रवाई 5 मई से 10 में तक निर्धारित की गई है। विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी। एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय के लिए आवेदन कर पाएगा। प्रवेश में कोरोना काल में अपने पालकों को गंवाने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।