Satyendar Jain Arrested | स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार, ईडी की बड़ी कार्यवाही
1 min readHealth minister arrested, ED’s big action
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की। इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
चार करोड़ 81 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कलकत्ता की शेल कंपनियों से पैसे आए। इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था।
सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में जब सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया तो मंत्री सही जवाब नहीं दे रहे थे। जानकारी छुपा रहे थे। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तीरी के बाद बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ईमानदारी का ढोंग रचने वाले अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया।