February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

शनिवार CORONA REPORT : 3 मौत, 344 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा 7182 के पार.. कुछ को किया गया डिस्चार्ज

Spread the love

 

रायपुर । प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है दिनों दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश में पहले 249 मरीजों पुष्टि की गयी थी लेकिन देर रात 95 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में आज कुल 344 मरीज मिले है। आज 116 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

बता दे की प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा बढ़कर 7182 हो गया है। जिसमे से अभी तक कुल 4683 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 हो गयी है।

आज 3 लोगो की मौत व प्रदेश में कुल 39


प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। आज हुई तीनों मौत रायपुर के संक्रमितों की हुई है। रामकुंड के 58 वर्षीय मरीज की आंबेडकर अस्पताल में मौत हुई है, वो 22 जुलाई को एडमिट हुआ था। 10 वर्षीय कोरोना पॉजेटिव एक बच्ची की मौत आज एम्स में हुई। बच्ची कृष्णानगर की रहने वाली थी। वहीं रायपुर के ईदगाह भाठा में 52 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई है। वो 28 जुलाई को एम्स में भर्ती कराये गये थे।

इन जिलों से आए इतने मरीज


रायपुर में 134
दुर्ग से 93
बिलासपुर से 17
कांकेर से 13
जांजगीर से 12
बस्तर से 1
कोंडागांव से 6
रायगढ़, बलौदाबाजार, व जशपुर से 4-4
राजनांदगांव 18
कवर्धा से 2
कोरबा 12
नारायणपुर से 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *