January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sanjay Pathak’s Background | किसान पुत्र बनेगा पंजाब से राज्यसभा सांसद, जानें कौन है छत्तीसगढ़ के संजय पाठक !

1 min read
Spread the love

Farmer’s son will become Rajya Sabha MP from Punjab, know who is Sanjay Pathak of Chhattisgarh!

रायपुर। पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक जिनके कायल है, जिन्हे आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा सांसद बनाने का फैसला लिया है। डॉ. संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले हैं। बात यह है कि बहुमत के आधार पर पंजाब से अब राज्यसभा में आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक जायेंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस खबर के बाद से ही मुंगेली में जश्न मनाया जा रहा है।

पंजाब में तैयार की थी आम आदमी पार्टी की नींव –

दरअसल 9 अप्रैल को पंजाब से राज्यसभा की 5 सीटों पर सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, जिसके लिए 31 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं। 117 सीटों के लिए हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को राज्य की 7 राज्यसभा सीटों में से 6 मिल सकती हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने खुद अपने उद्बोधन में डॉ. संदीप पाठक का जिक्र करते हुए कहा है कि डॉ. संदीप पाठक ने पीठ पीछे रहकर पंजाब में शानदार संगठन तैयार किया और शानदार कैम्पेन डिजाइन करके उसे संभाला, उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आप नेता राघव चढ्ढा और डा. संदीप पाठक को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में आज भी खेती करते हैं पिता –

डॉ. संदीप पाठक के पिता शिवकुमार पाठक आज भी छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की लोरमी विधानसभा के छोटे से गांव बटहा में रहते हैं। जैसे ही गांव वालों को पता चला कि गांव के बेटे को राज्यसभा सांसद बनाया जायेगा, तो पूरे गांव में खुशियां फैल गईं। गांव के लोग डॉ. संदीप पाठक को उनके घर पहुंचकर बधाइयाँ दे रहे हैं।

संदीप पाठक शिवकुमार पाठक के बड़े पुत्र हैं। उनके छोटे भाई का नाम प्रदीप पाठक और बहन का नाम प्रतिभा पाठक है। 4 अक्टूबर 1979 को जन्मे संदीप पाठक ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अपने गांव में ही की, जिसके बाद उन्होंने आगे की स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई बिलासपुर शहर में पूरी करने के बाद हैदराबाद चले गए, फिर ब्रिटेन जाकर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पीएचडी पूरी की। बाद में वापस भारत लौटकर आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बने।

केजरीवाल हैं संदीप पाठक के मुरीद –

माना जाता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान डॉ. संदीप पाठक ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ काफी संजीदगी से काम किया था। अपनी शानदार स्किल्स के चलते वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाहकार टीम के अहम सदस्य बनाए गए। वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय करने वाले प्रमुख चेहरों में शुमार थे, यही वजह थी कि अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें पंजाब में संगठन तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी। अब केजरीवाल खुद खुलकर संदीप पाठक की तारीफ कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में दी जा सकती है अहम जिम्मेदारी –

आम आदमी पार्टी ने यह तय कर लिया है कि वह छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र डॉ. संदीप पाठक की छवि को भुनाने की भरपूर कोशिश करेगी। अभी तक आप नेता गोपाल राय और संजय सिंह ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की कमान संभाल रखी थी। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *