शहादत को सलाम : शहीद गणेश कुंजाम को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारी और नेता रहें मौजूद
1 min read
रायपुर । लद्दाख के गलवान घाटी में चीन से सीमा विवाद पर शहीद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव देह एयरपोर्ट पहुंच चुका है। शहीद को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री शिव डेहरिया भी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम बघेल सहित वहां मौजूद सभी नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कांकेर के गीधाली गांव के सपूत गणेश कुंजाम लद्दाख में तैनात थे। गलवानी घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प में वे घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इस झड़प में 20 जवान शहीद हो चुके हैं।