January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Salman Khan | छत्तीसगढ़ आएंगे सुपरस्टार सलमान खान, मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा, पढ़िये पूरी खबर !

1 min read
Spread the love

Superstar Salman Khan will come to Chhattisgarh, discuss this issue with the Chief Minister, read the full news!

रायपुर। बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार और दबंद खान सलमान खान जल्द ही छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। उन्होंने मुंबई में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत भी की है और आगामी दिनों में कभी भी उनके छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की सहमति बन सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी हाल में मुंबई गए थे, जहाँ उनकी मुलाकात एक्टर सलमान खान से हो गयी।

उन्होंने इस दौरान उनसे बातचीत की और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया। उन्होंने बताया कि “छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति के संबंध में अभिनेता सलमान खान के साथ मेरी गहरी चर्चा हुई है। मैंने उन्हें समझाया कि यहां शूटिंग की काफी गुंजाइश है, क्योंकि राज्य में समृद्ध प्राकृतिक स्थान हैं। अभिनेता ने यहां आने के लिए अपनी रुचि दिखाई है और भविष्य में उनकी इन इलाकों में शूटिंग की योजना है”।

बता दें कि सलमान खान इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ दिल्ली में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। आगामी एक्शन थ्रिलर टाइगर के पार्ट-3 को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में प्रमुखता से शूट किया गया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। टाइगर 3 में सलमान रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर की भूमिका में होंगे, जबकि कैटरीना जोया के रूप में दिखाई देंगी। सलमान खान का शो Bigg Boss 15 हाल ही में खत्म हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *