SAD NEWS | पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में एडमिट, स्वास्थ्य शुभकामनाओं के लिए सोशल मीडिया में लगी झड़ी
1 min read
नई दिल्ली । गुरूवार को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय ने दिल्ली में एंजियोप्लास्टी करवाई है।
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के साथ ही इस दिग्गज ऑलराउंडर के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं आने लगी। कपिल देव के परिवार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई खबर नहीं आई है।
साल 1983 में भारत को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाने के साथ 434 विकेट लिए हैं।
वहीं, 225 वनडे मैचों में कपिल देव ने 3,783 रन बनाकर 253 विकेट लिए हैं। साथ ही 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके नाम 11,356 रन और 835 विकेट हैं।