Sachin Pilot Raipur Visit | ED कार्रवाई के बाद कांग्रेस का पलटवार, सचिन पायलट पहुंचे जेल, चैतन्य बघेल से की मुलाकात

Spread the love

Sachin Pilot Raipur Visit | Congress retaliates after ED action, Sachin Pilot reaches jail, meets Chaitanya Baghel

रायपुर, 26 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मिलने आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। पायलट सुबह करीब 8:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे जेल का रुख किया।

उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सह प्रभारी जरिता लेतफलांग, विजय जांगिड़, और पूर्व मंत्री शिव डहरिया शामिल हैं। कांग्रेस के इस सामूहिक दौरे को राजनीतिक समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

ED ने लगाया चैतन्य बघेल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 जुलाई को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले ED ने उनसे 5 दिन तक पूछताछ की थी।

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि चैतन्य बघेल के तार शराब घोटाले से जुड़े पाए गए हैं। छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों और पूछताछ में मिले जवाबों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिना तथ्य के लगाए गए आरोप अनुचित हैं।

कांग्रेस का रुख : “राजनीतिक बदले की कार्रवाई”

कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है और चैतन्य की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ED और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। सचिन पायलट की जेल यात्रा भी इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिससे पार्टी संगठन को एकजुट संदेश दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *