January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Russia-Ukraine War | रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, अब तक 137 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने पुतिन से की हिंसा रोकने की अपील

1 min read
Spread the love

War continues between Russia and Ukraine, so far 137 people have died, PM Modi appeals to Putin to stop violence

इंटरनेशनल डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। पूरे यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले से तबाही का मंजर दिख रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के द्वारा किए गए हमले में 137 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर रूस के सैनिकों ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यह भी कहा है कि “यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है।

पीएम मोदी ने पुतिन से बात कर तत्काल हिंसा रोकने की अपील की –

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने पुतनि से तत्काल हिंसा रोकने की अपील की है और सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और चर्चा की राह पर लौटने की ठोस कोशिश करने का आह्वान भी किया है। बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से पूरी तरह से अवगत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *