रुसेन कुमार एमएसएमई-सीसीआईआई के विशेष कार्यकारी समिति सदस्य – सीएसआर नियुक्त
1 min read
उद्यमी और इंडिया सीएसआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुसेन कुमार को एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आफ इंडिया (एमएसएमई – सीसीआईआई) के एक विशेष कार्यकारी समिति सदस्य (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) के रूप में नियुक्त किया गया है।
वे प्रबंधन नेतृत्व में शामिल होंगे और संगठन के ग्लोबल चेयरमैन इंद्रजीत घोष को सहयोग देंगे। अपनी भूमिका में वे संगठन के सदस्यों के बीच कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के विषय पर कार्य करेंगे। एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देश में विद्यमान लघु एवं मध्यम कारोबार का अग्रणी व्यापारिक संगठन है। यह संगठन बड़े व्यवसायों, बैंकों, निवेशकों, नीति निर्माताओं, स्टार्ट-अप्स और बेहतर व्यावसायिक विकास के लिए इनके मध्य संपर्क और सहयोग को एकीकृत करता है।
रुसेन कुमार एक सफल मीडिया उद्यमी हैं, जो पिछले एक दशक से देश में कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। वे अनेक संगठनों के निदेशक मंडल के सदस्य हैं और उन्हें कारपोरेट प्रशासन, नेतृत्व विकास और रणनीतिक विषयों की समझ है। 5 पुस्तकों के लेखक और ब्रांडिंग, कॉर्पोरेट मार्केटिंग, डिजिटल संचार, कॉर्पोरेट संचार, जनसंपर्क और विज्ञापन में दो दशकों का अनुभव रखने वाले इस युवा उद्यमी ने मीडिया और कॉर्पोरेट के साथ काम किया है।
रुसेन कुमार ने कहा कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों का देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अग्रणी योगदान है। कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एक ऐसी अवधारणा है जिसमें समाज और राष्ट्र के सभी वर्गों का हित व कल्याण निहित है। लघु एवं मध्यम उद्योगों को सक्षम और सशक्त बनाने में कारपोरेट उत्तरदायित्व की अग्रणी भूमिका हो सकती है। संगठन के वैश्विक अध्यक्ष इंद्रजीत घोष ने संगठन में स्वागत करते हुए कहा कि रुसेन कुमार के गहन अनुभव का लाभ हमारे सदस्य संस्थानों को प्राप्त होगा।