February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rupee At All Time Low | डॉलर इंडेक्स में जबरदस्त उछाल और रुपये में जोरदार गिरावट …

Spread the love

Strong jump in dollar index and strong fall in rupee …

डेस्क। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है और ये 21 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ खुला है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है और शुक्रवार को ये 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज रुपये में देखी गई ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है.

शुरुआती कारोबार में ही 77.20 रुपये प्रति डॉलर पर आया था रुपया –

शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 77.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था यानी 1 डॉलर के बदले आपको 77.20 रुपये चुकाने होंगे. शुक्रवार को ये ऑल टाइम लो स्तर 77.05 के नजदीक कारोबार कर रहा था और ये 77.05 रुपये प्रति डॉलर का स्तर मार्च में आया था. हालांकि आज से रिकॉर्ड लो लेवल पर ट्रेड कर रहा है और 77.41 रुपया प्रति डॉलर तक आ गिरा था.

क्या रहा रुपये के गिरने का कारण –

रुपये के गिरने के पीछे निवेशकों का सुरक्षित ग्लोबल बाजारों में पैसा लगाने का फैसला, रूस-यूक्रेन युद्ध के यूरोप तक पहुंच जाने की आशंका और बढ़ती ब्याज दरों का असर शेयर बाजार पर आ रहा है. इसका असर रुपये के कारोबार पर भी देखा जा रहा है.

डॉलर इंडेक्स में जबरदस्त उछाल-रुपये में जोरदार गिरावट –

डॉलर इंडेक्स अपने दो दशक (20 साल) के उच्च स्तर के नजदीक आ रहा है और लगातार पांच हफ्तों से ये ऊपरी स्तर पर बना हुआ है. फेडरल रिजर्व ने हाल ही में बेंचमार्क फंड रेट्स में 0.50 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिसके असर से डॉलर की ग्लोबल कीमत में उछाल आया है. वहीं भारतीय बाजार में मौजूदा शंकाओं के चलते रुपये के लिए निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है और आज ये ऑल टाइम लो के लेवल पर आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *