Runa Sharma | रूना शर्मा बनीं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रदेश महामंत्री

Spread the love

Runa Sharma | Runa Sharma became the State General Secretary of the National Journalist Federation.

रायपुर। कुमाऊँ केसरी अखबार की उपसंपादक और सक्रिय पत्रकार रूना शर्मा को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनके इस मनोनयन ने पत्रकारिता जगत में उत्साह और खुशी का माहौल बना दिया। राजनीतिक नेता, सामाजिक संगठन, पत्रकार साथी और बुद्धिजीवी उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

रूना शर्मा लंबे समय से मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। उन्होंने ज़मीनी मुद्दों, जनहित और सामाजिक सरोकारों को लगातार प्रमुखता से उठाया है। कुमाऊँ केसरी अखबार में उनकी भूमिका रिपोर्टिंग से लेकर सामाजिक अभियानों तक हमेशा उल्लेखनीय रही है। उन्हें मेहनती, स्पष्टवादी और सिद्धांतों पर टिके पत्रकार के रूप में जाना जाता है।

अपने नए पद में रूना शर्मा का फोकस पत्रकारों की आर्थिक सुरक्षा, कार्यस्थल की गरिमा, सुरक्षा कानूनों का क्रियान्वयन और प्रशिक्षण पर रहेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में फेक न्यूज़, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और व्यावसायिक दबाव ने पत्रकारिता की विश्वसनीयता को चुनौती दी है। उनका मकसद पत्रकारों की समस्याओं को संगठित रूप से उठाना और ठोस समाधान दिलाना है।

रूना शर्मा की नियुक्ति को सिर्फ एक पद नहीं बल्कि पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती मिलने के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *