January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Road Accident In CG | अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत

1 min read
Spread the love

Uncontrolled car collided with tree, painful death of husband and wife on the spot

जांजगीर। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से ससुराल जाने के लिए रवाना हुए थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।

पूरा घटनाक्रम जांजगीर जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि लोहरसी गांव में नरेश श्रीवास अपने परिवार निवास करता है। रविवार की रात नरेश अपनी पत्नी पूनम श्रीवास के साथ ससुराल पेंड्री गांव जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में तेज रफ्तार मारुति वैन शिवरीनारायण के पास सड़क किनारे से पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे मृतक नरेश प्रवास व पत्नी का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस सड़क हादसे में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर इस दुखद हादसे की खबर मिलते हैं, मृतक के परिवार में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *