January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Road Accident In CG | यात्रियों से भरी बस घाटी में पलटी, 3 की हालत बेहद गंभीर, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त

1 min read
Spread the love

Bus full of passengers overturned in the valley, condition of 3 very critical, bus badly damaged

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बताया जा रहा है बस उत्तरप्रदेश से यात्री लेकर बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान बंजारीघाट के पास सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं। इनमे से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बस सुबह बिलासपुर की ओर जा रही थी। सभी यात्री बिलासपुर लौट रहे थे। इस दौरान बस बंजारी घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। इसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं खबर मिलने पर गौरेला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *