January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Road Accident In CG | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, काम के बाद लौट रही थी दोनों, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बनाया शिकार

1 min read
Spread the love

Anganwadi worker died, both were returning after work, high speed tractor made victim

बलौदाबाज़ार। एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। दोनों ही महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी में सवार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। सड़क हादसा टुण्डरी गांव में हुआ। सूचना के बाद बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर मौजूद है। हादसे की वजह से रोड के दोनों साइड लंबा जाम लग गया।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम भागमती बंजारे 35 वर्ष और घायल का नाम बिंदिया टंडन 32 वर्ष दोनों आंगन बाड़ी कार्यकर्ता हैं। वही, सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिसके कारण गिधौरी से सरसीवा मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी। वही, शिवरीनारायण मेला के चलते रोड में भारी आवाजाही है। पुलिस किसी तरह ग्रामीणों को हटाने की कोशिश में कामयाब रही और रास्ता फिर से बहाल हो गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *