ROAD ACCIDENT | 5 घण्टे की मशक्कत के बाद निकला ड्राइवर का शव, बिलासपुर नेशनल हाइ के गड्ढे में जा घुसी ट्रक, देखें हादसे की तस्वीर…!
1 min read
रायपुर । बिलासपुर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान गवा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सांकरा (निक्को) के पास सुबह करीब 5:30 बजे आज दुसरे गाड़ी को बचाने के चक्कर में गाड़ी UP 20 AT 3213 रोड के किनारे गढ्ढे में जा घुसा, जिसमें चालक की मौत हो गई। इस हादसे में कंडेक्टर व हेल्फर बाल – बाल बचे।
बताया जा रहा है कि गाड़ी उरला के हनुकृपा स्पात से लोहे की चैनल लोड कर सिलतरा के फैक्ट्री में कुछ और माल लोड कर हरीद्वार के लिए निकलने वाली थी लेकिन सांकरा के नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। सिलतरा पुलिस प्रभारी डी डी मानिकपुरी और टाईगर 1 और पूरी टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद लाश को साढ़े पांच घंटे में निकाला गया। लाश गाड़ी में इस तरह फंसी हुई थी कि आधा ट्रक मिट्टी के अंदर फंस गया था।
लाश निकालने तीन हाइड्रा एक जेसीबी मशीन की जरूरत पड़ी तब जाकर लाश ट्रक से निकाला जा सका। मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम नाथीराम चमार (45) जिला बिजनौर युपी का रहने वाला बताया गया। उनके चालक व हेल्पर भी वही के रहने वाले है, जिसका नाम लालसिंह चमार (40) व लखीराम चमार (23) है।