ऋचा जोगी जाति मसला | कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने अमित जोगी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, कहा – ‘नोटिस उसी पते पर गई जो पता आवेदन में आपने दिया’
1 min read
रायपुर। जाति का ‘जिन्न’ जोगी परिवार का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। ऋचा जोगी की जाति मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने अमित जोगी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर मुंगेली कलेक्टर के नोटिस को वाजिब ठहराया है।
अमित बाबू आपकी पत्नी ऋचा जोगी उर्फ ऋचा रूपाली साधु ने अपने आवेदन में कहीं भी आधार कार्ड का उल्लेख ही नहीं किया है तो फिर भला मुंगेली कलेक्टर को आकाशवाणी तो होगी नहीं! आधार कार्ड का जिक्र आवेदन में नहीं किया गया है यही शिकायत तो संत कुमार नेताम ने भी की है। https://t.co/AzDCjgGGNQ pic.twitter.com/LAuxbHLcrA
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) October 9, 2020
आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अमित बाबू आपकी पत्नी ऋचा जोगी उर्फ ऋचा रूपाली साधु ने अपने आवेदन में कहीं भी आधार कार्ड का उल्लेख ही नहीं किया है तो फिर भला मुंगेली कलेक्टर को आकाशवाणी तो होगी नहीं! आधार कार्ड का जिक्र आवेदन में नहीं किया गया है। यही शिकायत तो संत कुमार नेताम ने भी की है’।
अमित बाबू आपकी पत्नी गुमशुदा है या फरार बेहतर आप ही बता सकते हैं। जहां तक नोटिस की बात है तो नोटिस उसी अस्थायी और स्थायी पते पर भेजी गई है जो ऋचा रुपाली साधू ने अपने आवेदन में लिखा है। झूठ फैलाने से पहले आवेदन की कॉपी पढ़ लीजिए,और कितना झूठ बोलेंगे आप ? https://t.co/AzDCjgGGNQ pic.twitter.com/06MURkyXbZ
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) October 9, 2020
आरपी सिंह ने आगे ट्वीट में लिखा है कि ‘अमित बाबू आपकी पत्नी गुमशुदा है या फरार बेहतर आप ही बता सकते हैं। जहां तक नोटिस की बात है तो नोटिस उसी अस्थायी और स्थायी पते पर भेजी गई है जो ऋचा रुपाली साधू ने अपने आवेदन में लिखा है। झूठ फैलाने से पहले आवेदन की कॉपी पढ़ लीजिए,और कितना झूठ बोलेंगे आप ?