केशकाल | बोरगांव माध्यमिक शाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों के लिए हुई चित्रकला प्रतियोगिता

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केशकाल के समस्त स्कूलों, महाविद्यालय समेत सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी क्रम में नगर के माध्यमिक शाला बोरगांव में युवा कांग्रेस महासचिव व नगर पंचायत के पार्षद यासीन मेमन ने भी ध्वजारोहण कर समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्षद यासीन मेमन के द्वारा जवाहर बाल मंच के तहत स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यासीन मेमन के द्वारा पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जुनैद मेमन, मेहरोज खत्री, प्रदीप यादव, संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।