केशकाल | NH-30 केशकाल घाटी में कल से शुरू होगा पेंच मरम्मत का कार्य, एसडीएम व एसडीओपी ने लिया जायजा
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- बस्तर की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बेड़मा से खालेमुरवेंड तक की सड़क लम्बे समय से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे पनप गए हैं कि आए दिन यहां सड़क दुर्घनाएं भी होती रहती हैं। खास तौर पर घाटी के सर्पीले मोड़ों में फंस कर वाहन खराब होने और पलटने के कारण जाम लगना तो आम बात हो गयी है। पिछले दिनों केशकाल के पंचवटी में एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर डी.डी मंडावी एवं एसडीओपी भूपत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार के साथ बैठक रखी थी। इस दौरान गहन चर्चा के पश्चात एनएच के अधिकारियों के द्वारा 15 अक्टूबर से पेंच मरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था।
जिसके तहत शनिवार दिनांक 15 अक्टूबर की सुबह केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व एसडीओपी भूपत सिंह ने घाटी जाकर पेंच मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चूंकि डामरीकरण कर पेंच मरम्मत किया जाना है, ऐसे में ठेकेदार के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। रविवार की सुबह से मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्बंधित ठेकेदार व इंजीनियर को पेंच मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से करवाना सुनिश्चित करने की समझाइश दी गयी है। इसके लिए हम भी समय समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे।