Religion Change | केरल के फ़िल्म निर्माता अली अकबर ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म क्यों अपनाया?
1 min read
डेस्क। केरल के फ़िल्मकार अली अकबर ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का फ़ैसला किया है। उनका नया नाम राम सिंहम होगा। अली अकबर का कहना है कि उन्होंने जनरल रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर कुछ लोगों की प्रतिक्रिया से आहत होकर हिंदू धर्म अपनाया हैं।
जनरल रावत की मौत की ख़बर पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने हंसने की इमोजी बनाई थी, अली अकबर इसी से दुखी थे।
अली अकबर ने बीबीसी हिंदी से कहा, “हमारे आर्मी चीफ़ की मौत के बाद बहुत से लोगों ने हंसने की इमोजी लगाई। ये बहुत ख़राब बात थी। आप सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के नाम देख सकते हैं, वो सभी मुसलमान हैं। हम सिर्फ़ अपने धर्म को सबसे पहले रखकर कैसे जी सकते हैं। मेरे नज़रिए में धर्म तीसरे नंबर पर आता है। पहले नंबर पर मेरा देश है दूसरे नंबर पर भी मेरा देश ही है और फिर तीसरे नंबर पर धर्म है।”
अली अकबर का मानना है कि जनरल रावत क मौत पर इस तरह की प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान और चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की।
हताश नज़र आ रहे अली अकबर (59) ने कहा, “किसी भी मुसलमान नेता ने ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ मुंह नहीं खोला और इस तरह के पोस्ट ना करने के लिए नहीं कहा। केरल में इस्लामिक आंदोलन अब इस्लामिक नहीं रह गया है, वो अब केरल को एक इस्लामी राज्य बनाना चाहते हैं। कुछ नेता तो ये बात सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं।”