January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Relationship Rules | बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाई नियमों की लिस्ट, सुनकर आपको भी आ जाएगा चक्कर

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। रिलेशनशिप में आपसी तालमेल बेहद जरूरी होता है. अगर पार्टनर में ये ना हो तो जिंदगी मुश्किल नजर आती है। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसके ब्वॉयफ्रेंड ने रिलेशनशिप में ऐसे नियम बनाए, जिसे सुनकर किसी को भी चक्कर आ जाए।

ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड पर जो प्रतिबंध लगाए हैं, उसे लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या-क्या नियम बनाए…

बॉयफ्रेंड ने भेजी 11 नियमों की लिस्ट –

‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोलिन नाम की लड़की ने अपने TikTok अकाउंट @ccarollynn पर अपने बॉयफ्रेंड के ‘कंट्रोलिंग’ नेचर के बारे में बताया है, जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने उसे 11 नियमों की एक लिस्ट भेजी। उसका कहना है कि जब कैरोलिन यूनिवर्सिटी जाए तो इन नियमों का पालन करे।

कैरोलिन ने इन नियमों का स्‍क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे कुछ ही समय में लाखों लोग देख चुके हैं। कैरोलिन के बॉयफ्रेंड ने उसके खाने-पीने, घूमने और यहां तक कि टाइट कपड़े पहनने पर भी प्रतिबंध लगाया है।

बॉयफ्रेंड की बैन लिस्‍ट में और क्या-क्या?  –

इतना ही बॉयफ्रेंड की ओर से कहा गया कि कैरोलिन शराब को हाथ भी नहीं लगाएगी और तो और स्‍नैपचैट लोकेशन तक बंद नहीं करेगी। वह लड़कों के साथ नहीं घूमेगी और बॉयफ्रेंड की दी हुई अंगूठी को कभी नहीं उतारेगी। कैरोलिन को रात 9 बजे तक हॉस्‍टल वापस आने, क्रॉप टॉप और टाइट ड्रेस नहीं पहनने और पार्टी में नहीं जाने का फरमान सुनाया गया। ऐसे तमाम नियम-कायदे कैरोलिन के पार्टनर ने उसके लिए बनाए हैं, जो उसे रोज़ फॉलो करने थे।

फिलहाल बॉयफ्रेंड की इन हरकतों की वजह से कैरोलिन ने इस रिलेशनशिप को खत्म करने के बारे में सोच रही है। उसके टिकटॉक फॉलोअर्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करके ऐसी ही सलाह दी। हालांकि, कुछ ने इसे बॉयफ्रेंड द्वारा किया गया मजाक बताया और उससे एक बार बात करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *